Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2021

हैँ  तेरे रूप कई | Tribute to all women | Women's day special | Shivam Dhyani

 हैँ  तेरे रूप कई  है खुली ये आँख जबसे, देखे तेरे रूप कई जिंदगी थी अँधेरों से भरी, तू सुनहरी धूप कोई कभी माँ बन कर है खिलाती, मेरे बिन कहे सब समझ जाती कभी बहन बनकर है रुलाती फिर पापा की डांट से भी बचाती कभी साथी बन कर जीना है सिखाती जीवन मे सफलता की ओर ले जाती साथ देती हर कदम पर बनके जीवन भर की साथी जिंदगी खुशियों से भरती, बनके दिया की सी बाती सब घर तूने है संभाले,भर दिए उनमें उजाले सबको अपना प्यार देती, बनके सबकी प्यारी सी बेटी .......Shivam Dhyani

तुझे गीत कहुँ, या मीत कहुँ | Words to The God | Shivam Dhyani

तुझे गीत कहुँ, या मीत कहुँ तुझे गीत कहुँ, या मीत कहुँ, या फिर जग की रीत कहुँ। तुझे दोस्त कहुँ, या कहुँ खुदा, मेरे मन में सिर्फ तू ही तू है बसा। कभी मैं निरास बनू अर्जुन सा, तू सारथी बन गीता ज्ञान सुना। मैं शिष्य बनू चन्द्रगुप्त जैसा, तू गुरु चाणक्य कहाय। मैं हूँ वन वन फिरता वानर, तू राम बन मुझे हनुमान कहाय। ......Shivam Dhyani

The Girl Only I Know by Shivam Dhyani

  "The Girl Only I Know" by Shivam Dhyani *The girl only I know* A mad, sometimes be sad her smile make me glad looks confused sound abashed living past more than present got nervous for impenitent A chubby, sometimes muzzy cute face makes my grace caring others, neglect yours her face will always glow The girl only I know ......Shivam Dhyani